पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने माना कि भारत ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को कभी स्वीकार नहीं किया. यह बयान ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ शुरू होने के करीब चार महीने बाद आया है. पहलगाम हमले के बाद लॉन्च ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया था. वह मार इतनी घातक थी कि पाकिस्तान ने भारतीय DGMO को फोन करके सीजफायर की गुहार लगाई. उसी दरम्यान पाकिस्तान ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से भी दखल की गुहार लगाई थी. इशाक डार के अनुसार, जब पाकिस्तान ने अमेरिका से पूछा कि क्या भारत मान रहा है कि ट्रंप की दावेदारी के अनुसार तीसरे पक्ष की मध्यस्थता हो सकती है, तो अमेरिकी विदेश मंत्री ने साफ कह दिया कि भारत का स्पष्ट रुख है कि यह ‘द्विपक्षीय मुद्दा’ है.
भारत बातचीत के लिए तैयार नही
पाकिस्तानी मंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार भारत से बातचीत चाहती है, लेकिन भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही. वहीं भारत का स्टैंड हमेशा एक जैसा रहा है, ‘कश्मीर और सीमा विवाद भारत-पाक का द्विपक्षीय मामला है, इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं होगा.’ डार ने कहा, ‘हम किसी से बात करने की भीख नहीं मांगते. अगर कोई मुल्क बातचीत चाहता है तो हम उसका खुलकर स्वागत करते हैं. लेकिन याद रखिए डायलॉग हमेशा दोनों की रजामंदी से होता है. एकतरफा मजबूरी से बातचीत नहीं हो सकती, क्योंकि तालियां दोनों हाथों से ही बजती हैं.’
इसी बीच, राहुल गांधी और इंडिया अलायंस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था कि उन्होंने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के दबाव में सीजफायर किया. लेकिन पाकिस्तान के इस कबूलनामे ने विपक्ष के आरोपों की हवा निकाल दी है.
दरअसल, पाकिस्तान ने अमेरिका से कई बार अपील की कि वह भारत पर दबाव बनाए, लेकिन वॉशिंगटन ने साफ कर दिया कि भारत को मनाना असंभव है. मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत ने बार-बार दोहराया कि न तो क्रिकेट मैदान पर और न ही कूटनीति में, पाकिस्तान को तीसरे पक्ष की सहूलियत मिलेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि यह बयान पाकिस्तान की बेबसी का संकेत है. वह अमेरिका के सहारे बातचीत शुरू करना चाहता है, जबकि भारत कड़ा संदेश दे चुका है कि आतंकवाद जारी रहने तक संवाद का कोई सवाल नहीं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक