अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। शहर के नगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी चोरी की खबर सामने आई है। पोस्ट ऑफिस चौराहा के पास उचक्कों ने एक किसान का लाखों रुपए से भरा झोला गायब कर दिया। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है।

किसान ने बैंक से निकाला था 2.90 लाख रुपए

जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान भोला साह जो बभनी पहाड़ी इलाके का निवासी है, सासाराम स्थित एसबीआई बैंक से 2 लाख 90 हजार रुपए निकालकर अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकला था। वह डेहरी जाने के लिए बस पकड़ने पहुंचे ही थे कि वारदात हो गई।

कपड़े पर मैला लगाकर बनाया झांसा

जैसे ही भोला साह बस पकड़ने लगे, तभी एक अज्ञात युवक ने उन्हें टोका कि उनकी पीठ पर गंदगी लगी है। किसान ने पीछे देखा तो सचमुच उनके कपड़े पर मैला लगा हुआ था। भोला साह तुरंत पास की एक दुकान पर जाकर झोला मेज पर रखकर अपने कपड़े साफ करने लगे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे उचक्के ने मौका पाकर झोला गायब कर दिया।

बस कंडक्टर पर भी जताई नाराजगी

पीड़ित किसान का कहना है कि उन्होंने झोला बस के कंडक्टर को निगरानी के लिए दिया था। लेकिन उसकी लापरवाही के चलते उचक्के पैसे लेकर भाग निकले। घटना का अहसास तब हुआ जब भोला साह कपड़े साफ करने के बाद वापस लौटे और झोला वहां नहीं था।
घटना के बाद भोला साह ने नगर थाना सासाराम में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आसपास के इलाके में छानबीन शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की तैयारी कर रही है।

भोला साह का बयान

पीड़ित किसान ने बताया किसी ने मेरे कपड़े पर मैला डालकर मुझे भ्रमित किया और इसी बीच झोला लेकर भाग गया। मैंने मेहनत की कमाई बैंक से निकाली थी, जिसे कुछ ही मिनटों में लुटेरों ने मुझसे छीन लिया।