अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां समाहरणालय परिसर में एक दलाल की जमकर पिटाई हो गई। जानकारी के अनुसार जमीन के दाखिल-खारिज के नाम पर एक दलाल ने एक व्यक्ति से 5 हजार रुपए ले लिए थे। लेकिन कई महीनों तक चक्कर कटवाने के बावजूद काम पूरा नहीं हुआ। इससे नाराज जमीन मालिक ने सीधे समाहरणालय में दलाल को पकड़ लिया।

बहस से शुरू हुआ मामला

शुरुआत में दोनों के बीच तेज बहस हुई। धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ा कि जमीन मालिक ने दलाल की पिटाई शुरू कर दी। गुस्साए जमीन मालिक ने बेल्ट भी लहराया और दलाल को दौड़ा-दौड़ाकर मारने की कोशिश की।अचानक हुए इस घटनाक्रम से समाहरणालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दलाल भागकर बचाया जान

घटना के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। दलाल ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। लोगों में इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा जोरों पर है क्योंकि यह मामला जिले के सबसे संवेदनशील दफ्तर यानी समाहरणालय परिसर में हुआ है।

अधिकारियों के बीच उठे सवाल

जिस जगह पर जिले के तमाम आला अधिकारी बैठते हैं, वहीं इस तरह से दलालों का सक्रिय रहना और पिटाई होना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। सवाल यह भी है कि आखिर समाहरणालय परिसर में दलाल इस कदर सक्रिय कैसे रहते हैं और उनकी पकड़ इतनी मजबूत क्यों है?

स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय

दलाल की पिटाई का यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोग इसे आम जनता के गुस्से की प्रतिक्रिया बता रहे हैं वहीं कुछ इसे प्रशासनिक लापरवाही मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस घटना का जिक्र तेजी से फैल रहा है।