Simple Energy HRE-free Motors: भुवनेश्वर/नई दिल्ली. भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में नया मील का पत्थर स्थापित हुआ है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी सिंपल एनर्जी ने देश की पहली HRE-फ्री मोटर का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए जरूरी हेवी रियर अर्थ मैग्नेट्स (HRE) पर निर्भरता खत्म हो गई है. कंपनी की इन-हाउस टीम ने अपनी टेक्नोलॉजी से पूरी तरह लोकल मोटर तैयार की है, जो देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नया आयाम देगी.
Also Read This: यामाहा Yamaha XSR 155 भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स और अनुमानित कीमत

Simple Energy HRE-free Motors
HRE मैग्नेट्स और उनका महत्व
आमतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल मोटर्स में HRE मैग्नेट्स का इस्तेमाल होता था. इसकी वजह यह है कि ये ज्यादा पावर और कॉम्पैक्ट डिजाइन देते हैं. लेकिन अप्रैल 2025 में चीन ने इन मैग्नेट्स के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी. इसके कारण दुनिया भर की ऑटो कंपनियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
सिंपल एनर्जी का बड़ा कदम (Simple Energy HRE-free Motors)
ऐसे समय में सिंपल एनर्जी ने अपनी इन-हाउस टेक्नोलॉजी से लोकल मोटर्स तैयार की. कंपनी का कहना है कि इसका यह मोटर पूरी तरह इन-हाउस R&D टीम ने डिजाइन किया है.
- इसमें विशेष कंपाउंड्स का इस्तेमाल किया गया है जो HRE मैग्नेट्स की जगह ले रहे हैं.
- मोटर की हीट और टॉर्क को रियल-टाइम में मैनेज करने के लिए कंपनी ने अपने खुद के एल्गोरिदम तैयार किए हैं.
Also Read This: Kia लाया धमाकेदार फेस्टिव ऑफर, लोकप्रिय कारों पर 2.25 लाख तक की भारी बचत का मौका
CEO का संदेश (Simple Energy HRE-free Motors)
कंपनी के CEO सुहास राजकुमार ने कहा कि भविष्य की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सिर्फ इम्पोर्ट्स पर निर्भर नहीं रह सकती. इसलिए ‘मेक इन इंडिया’ और लोकलाइजेशन अब जरूरी है.
सिंपल एनर्जी अब अपनी सप्लाई चेन का 95% हिस्सा लोकली मैनेज कर रही है.
कंपनी का सफर (Simple Energy HRE-free Motors)
- साल 2019 में शुरू हुई यह कंपनी अब तक अच्छी ग्रोथ दिखा चुकी है.
- तमिलनाडु के होसुर में कंपनी का 2 लाख वर्ग फीट का बड़ा प्लांट है.
- फिलहाल कंपनी Simple ONE Gen 1.5 (248 km) और Simple OneS (181 km) जैसे ई-स्कूटर्स बेच रही है.
- अब तक कंपनी ने $41 मिलियन की फंडिंग जुटाई है.
Also Read This: SUV सेगमेंट में एंट्री करेगी Honda की पहली EV, जानिए कब मिलेगी झलक
भविष्य की योजना (Simple Energy HRE-free Motors)
- देशभर में 150 नए शोरूम और 200 सर्विस सेंटर खोलने का प्लान है.
- 2026-27 में कंपनी $350 मिलियन का IPO लाने की तैयारी कर रही है.
- इससे प्रोडक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग को और बड़ा किया जाएगा.
सिंपल एनर्जी का यह कदम न केवल चीन पर निर्भरता कम करेगा, बल्कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने में भी मदद करेगा. लोकल R&D और मेक इन इंडिया पहल से देश की इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री को नया उछाल मिलने की उम्मीद है.
Also Read This: इन आम गलतियों से बाइक का इंजन हो सकता है खराब, जानें कैसे रखें अपनी मोटरसाइकिल का खास ख्याल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें