विनय कुमार/ जमुई। जिले में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक टाटा सफारी वाहन को भी जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चमन कुमार और गोपाल राय के रूप में हुई है।

तहखाने से निकली 779 टेट्रा पैक शराब

जानकारी के अनुसार चकाई-सोनो मार्ग स्थित डुमरी चेक पोस्ट पर जांच के दौरान बीआर-34 क्यू 7000 नंबर की टाटा सफारी को रोका गया। जब वाहन की सघन तलाशी ली गई तो उसमें बने तहखाने से ऑफिसर चॉइस व्हिस्की के 779 टेट्रा पैक बरामद किए गए। इनकी कुल मात्रा करीब 140 लीटर है, जिसका बाजार मूल्य 15 लाख रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है।

झारखंड से लाई गई थी खेप

पूछताछ में चालक चमन कुमार ने स्वीकार किया कि वह झारखंड से शराब लेकर आ रहा था और इसे समस्तीपुर में खपाने की योजना थी। लेकिन इससे पहले ही उत्पाद विभाग की टीम ने पूरी खेप के साथ दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

24×7 चेक पोस्ट पर सघन जांच अभियान

उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव के निर्देश और जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में 24×7 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन्हीं चेक पोस्ट पर विभाग के जवान लगातार वाहनों की जांच कर रहे हैं। इसी मुहिम के तहत यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।

विभाग की बड़ी उपलब्धि, मनोबल बुलंद

भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़े जाने को विभाग बड़ी उपलब्धि मान रहा है। अधिकारियों और जवानों का मनोबल इस कार्रवाई से सातवें आसमान पर है। विभाग ने साफ किया है कि नशे और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।