PM Modi 75th Birthday: नई दिल्ली। देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। कामकाज और भाषणों के साथ-साथ पीएम मोदी (PM Modi) अपनी फिटनेस और सादगीभरी जीवनशैली के लिए भी जाने जाते हैं। यही वजह है कि 75 साल की उम्र में भी पीएम मोदी चुस्त और तंदरुस्त नजर आते हैं। ऐसे में लोग अक्सर यह जानना चाहते हैं कि उनकी पसंदीदा डिश कौन-सी है और वे किस तरह हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाते हैं। तो आइए जानते हैं, पीएम मोदी को खाने में क्या पसंद है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सबसे पसंदीदा डिश खिचड़ी है। वे इसे बड़े चाव से खाते हैं। इसके अलावा उन्हें गुजरात की मशहूर डिश ढोकला भी बेहद पसंद है। वहीं मीठे में श्रीखंड पीएम मोदी की फेवरेट डिश में शामिल है।

पीएम मोदी हमेशा हल्का और सेहतमंद भोजन करने पर जोर देते हैं, यही कारण है कि वे अपने काम के बोझ के बावजूद हमेशा एनर्जेटिक और एक्टिव रहते हैं।