जहानाबाद। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां प्रेम विवाह के एक साल बाद रिश्ता टूटने से नाराज़ युवक ने अपनी पूर्व पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि बलात्कार की कोशिश भी की और सोने की चेन (जितिया) छीन ली।

एक साल पहले हुआ था प्रेम विवाह

मामला भेलावर ओपी थाना क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली युवती ने करीब एक साल पहले अपने गांव के पास के ही युवक से प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद युवक के परिवार की तरफ से दबाव बनने लगा और युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी। इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया और युवक से अलग हो गई।

सूर्य मंदिर जाते वक्त रास्ते में किया हमला

घटना मंगलवार की है जब युवती दक्षिणी सूर्य मंदिर जा रही थी। रास्ते में युवक ने उसका पीछा किया और बातों-बातों में हमला कर दिया। युवती ने बताया कि आरोपी ने कहा जब तुम मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की भी नहीं बनने दूंगा। इसके बाद उसने बलात्कार की कोशिश की और युवती के गले से सोने की जितिया चेन भी छीन ली और बुरी तरह मारपीट कर फरार हो गया।

अस्पताल में भर्ती, घायल हालत में दी थाने में शिकायत

हमले में गंभीर रूप से घायल युवती को परिजनों ने जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद वह भेलावर ओपी पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान, जल्द होगी गिरफ्तारी

भेलावर ओपी प्रभारी ने बताया कि मेडिकल जांच कराई जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जिसमें अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी लूट और रेप की कोशिश शामिल हैं।