MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 16 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
Indore Truck Accident: CM डॉ. मोहन का बड़ा एक्शन, ACP, ASI समेत कई अधिकारी सस्पेंड
Indore Truck Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को हुए ट्रक हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने हादसे की रिपोर्ट मिलते ही ACP, ASI समेत कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही DCP को भोपाल अटैच कर दिया है। वहीं मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, पुलिस कमिश्नर को हाजिर होने के निर्देश
थाने में आरोपी ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के विदिशा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां थाने में बंद एक आरोपी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक दुष्कर्म के आरोप में बंद था। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह पूरा मामला दीपना खेड़ा थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी नेता ने युवती का किया अपहरण!
मध्य प्रदेश के मंदसौर में भाजपा नेता ने एक युवती का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता अपने एक साथी दोस्त के साथ युवती को जबरन गाड़ी में बैठाकर कही ले जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने युवती को छुड़वा लिया। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस ने बीजेपी नेता समेत एक अन्य आरोपी पर अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
ASI से वसूली, फूट-फूट कर रोया पुलिसकर्मी
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के शहडोल दौरे के दौरान उस वक्त भावुक नजारा देखने को मिला, जब उनके प्रोटोकॉल में तैनात ASI ए.के. सेन मंच पर ही फूट-फूटकर रो पड़े। पुलिसकर्मी ने रोते हुए अपनी पीड़ा सुनाई, जिसे सुनकर मंच और सभा स्थल पर मौजूद लोग भी अवाक रह गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
खजुराहो में खंडित विष्णु मूर्ति बदलने की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने खजुराहो के जवारी मंदिर में स्थापित भगवान विष्णु की 7 फीट ऊंची मूर्ति के पुन: स्थापना करने की मांग पर सुनवाई हुई। इस दौरान SC ने याचिका खारिज कर दी। CJI ने याचिका को ‘पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन’ बताया है। चीफ जस्टिस बी.आर. गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की खण्डपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
अलीराजपुर का नाम बदलने पर सियासत
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर का नाम बदलने पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने अलीराजपुर को विश्व का सबसे गरीब जिला बताया है। इतना ही नहीं हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को लगता है कि नाम बदलने से विकास होता है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि वर्तनी में अशुद्धता के कारण नाम में बदलाव हुआ था। यहां पढ़ें पूरी खबर
CM हेल्पलाइन में लापरवाही पर गिरी गाज
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले पांच विभागीय अधिकारियों पर अब विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इन अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की सिफारिश के लिए संभाग आयुक्त संजीव सिंह को पत्र लिखने का फैसला किया है। यह कार्रवाई उन अफसरों पर हो रही है, जिनके विभागों में शिकायतों के 80 प्रतिशत से कम निस्तारण का स्तर पाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चूहों ने कतरे मरीजों के पैर
सरकारी अस्पतालों में चूहों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। इंदौर के एम वाय अस्पताल के बाद अब जबलपुर संभाग के सबसे बड़े नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से घोर लापरवाही सामने आई है। जहां पर इलाज कराने आए दो मरीजों और एक परिजन के पैरों को चूहों ने कतर दिया है। वहीं इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
5वीं कक्षा की छात्रा ने किया सुसाइड
राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके में शुक्रवार को एक 12 वर्षीय छात्रा अंकिता अघोड़े ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार अंकिता 5वीं कक्षा की छात्रा थी और आज उसे स्कूल में एग्जाम देना था। उसकी मां उस समय काम पर बाहर गई हुई थीं। घर में अकेली होने के कारण बच्ची ने यह कदम उठाया। मोहल्ले के कुछ बच्चे घर के पास खेल रहे थे और उन्होंने खिड़की से देखा कि बच्ची लटकी हुई थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने परिवार को सूचना दी, जिसने पुलिस को सूचित किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल और भाई पर गंभीर आरोप
फेमस रियलिटी शो बिग बॉस फेम तान्या मित्तल और उनके भाई पर बड़ा आरोप लगा हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी ने यह आरोप लगाया है। ग्वालियर निवासी पंजवानी ने तान्या मित्तल और उनके भाई अमृतेश से जान को खतरा बताते हुए, कुछ भी अनहोनी होने पर दोनों को जिम्मेदारी बताया है। पंजवानी ने तान्या के भाई पर फोन के साथ घर आकर धमकाने का आरोप लगाया है। कुछ वीडियो भी उन्होंने जारी किए है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें