गोविंद पटेल, कुशीनगर. समाज में शिक्षक को भगवान का रूप माना जाता है. शिक्षक न केवल बच्चों को शिक्षा देते हैं, बल्कि उन्हें सही मार्गदर्शन देकर समाज को बेहतर बनाते हैं, लेकिन शिक्षक ही घिनौने कृत्य का हिस्सा बन जाए तो यह समाज के लिए कलंक से कम नहीं होता. ऐसी ही शर्मनाक घटना सामने आई है. एक शिक्षक ने किशोर के साथ अनैतिक संबंध बनाने का प्रयास किया. छात्र ने विरोध किया तो गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- मुखिया जी ये है आपका ‘जीरो टॉलरेंस’! वकीलों और UP पुलिस के बीच मारपीट, दरोगा घायल, ‘सुशासन’ सरकार में सिर्फ ‘कुशासन’ ही देखने मिलेगा?
बता दें कि पूरा मामला हाटा कोतवाली क्षेत्र के हमीदनगर स्थित संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला का है. जहां कुछ दिन पूर्व छात्रावास में एक किशोर की संदिग्ध मृत्यु हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचकर गहन जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को और गंभीर बना दिया. पुलिस ने कड़ी पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत के लिए मौत भी मंजूरः 6 बच्चों के पिता पर दिल हार बैठी 17 साल की किशोरी, साथ जीने-मरने की खाई कसमें और फिर…
पुलिस की पूछताछ में प्रभुनाथ पाण्डेय ने स्वीकार किया कि वह रात के समय किशोर के साथ अनैतिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था. जब किशोर ने विरोध किया और शिकायत करने की धमकी दी, तो प्रभुनाथ घबराया और उसने किशोर का गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फर्जी साजिश रची गई. इस साजिश में प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार द्विवेदी, प्रभुनाथ का पुत्र शिवनाथ और रामनाथ भी शामिल थे. परिजनों और पुलिस के सामने अभियुक्त लगातार यह दिखाने का प्रयास करते रहे कि किशोर ने फांसी लगाई थी, लेकिन पुलिस की जांच में जुटे पुख्ता सबूतों ने सभी का चेहरा बेनकाब कर दिया. आज चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें