Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे टी20 एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अपनी टीम को अहम सफलता दिलाई और भुवनेश्वर कुमार की बराबरी करने के बाद उन्हें पीछे छोड़ दिया।
बता दें कि आज राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की। उन्होंने सबसे पहले सैफ हसन को आउट किया, जिससे उनकी विकेट की गिनती 13 तक पहुंच गई और वे भुवनेश्वर कुमार के बराबर हो गए। इसके बाद 16वें ओवर में उन्होंने शमीम हुसैन को आउट कर दिया। इस विकेट के साथ राशिद खान की कुल विकेट संख्या 14 हो गई और वे टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
टी-20 एशिया कप में शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज
गेंदबाज | मैच | विकेट्स |
---|---|---|
राशिद खान | 10 | 14 |
भुवनेश्वर कुमार | 6 | 13 |
वानिंदु हसरंगा | 8 | 12 |
अमजद जावेद | 7 | 12 |
हार्दिक पांड्या | 10 | 12 |
राशिद खान की वापसी भी काबिले तारीफ रही। हांगकांग के खिलाफ उनके प्रदर्शन में उन्होंने 24 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने चार ओवर में केवल 26 रन खर्च किए और 2 अहम विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन से राशिद ने अपनी टीम को बड़े मुकाबले में बढ़त दिलाई। अब वे 18 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इसी तरह की फॉर्म बनाए रखने की कोशिश करेंगे।
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने रखा 155 रन का लक्ष्य
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 155 रन का टारगेट निर्धारित किया। टीम की ओर से तंजीद हसन तमीम ने 52 रन बनाए, जबकि सैफ हसन ने 30 और तौहीद हृदोय ने 26 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और नूर अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए। यदि अफगानिस्तान इस लक्ष्य को हासिल कर लेती है तो उन्हें सुपर-4 में जगह मिल जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H