दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में आज कई जिलों में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। इसी कड़ी में बुरहानपुर में टीम ने डिप्टी रेंजर को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़ें: दमोह में लोकायुक्त का एक्शन: सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, सरपंच से मांगी थी 50 हजार की घूस

दरअसल, मामला जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का है। इंदौर लोकायुक्त से सदाशिव डावर ने शिकायत की थी कि उसे ग्राम पंचायत से वन क्षेत्र का पट्टा मिला हुआ था। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना में घर बनवाना था। इसकी परमिशन देने के लिए धुलकोट रेंज के डिप्टी रेंजर कृष्ण कुमार बर्मन ने 4000 रुपये की घूस मांगी थी।

यह भी पढ़ें: 500 रुपए के लिए अधिकारी ने बेच दिया ईमान, लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, तहसील कार्यालय में ले रहा था घूस

शिकायत सही पाई जाने पर लोकायुक्त ने आज वनपाल को ट्रैप कर 3000 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी को धुलकोट चौकी में रखकर पूछताछ की जा रही है। वहीं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H