CG Morning News: रायपुर. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने प्रदेश के सभी निकायों में 17 सितंबर को स्वच्छोत्सव मनाने का निर्देश दे दिया. इसके लिए उन्होंने निगमों के महापौरों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया है. इसी प्रकार खिलाड़ियों से भी अपने खेल मैदान, स्टेडियम और इंडोर हाल को साफ-सुथरा रखने अभियान छेड़ने कहा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा अभियान को जारी रखने कहा. अभियान हेतु इस वर्ष भारत सरकार द्वारा स्वच्छोत्सव में स्वच्छ एवं हरित उत्सव का थीम निर्धारित किया गया है. यह हमें हमारे त्यौहारों एवं उत्सवों में स्वच्छता एवं पर्यावरण अनुकूल प्लास्टिक एवं अन्य अपशिष्ट मुक्त शहरों की परिकल्पना प्रदान करती है. उप मुख्यमंत्री ने भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 के लिए जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों का उल्लेख करते हुए स्वच्छता लक्षित इकाइयों के रूपांतरण, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, उत्सवों को स्वच्छ और हरित बनाने, सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों के आयोजन तथा जन. जागरूकता अभियान संचालित करने पर विशेष जोर दिया है. उन्होंने पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता के प्रचार-प्रसार हेतु रैलियां, प्रभात फेरियां, स्वच्छता शपथ, चित्रकला निबंध प्रतियोगिता एवं जन संवाद के माध्यम से नागरिकों को अभियान से जोड़ने कहा.

श्रमिकों को सीएम आज देंगे सहायता राशि

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आज राज्य के श्रमिकों को लगभग 65 करोड़ से अधिक की सहायता राशि का भुगतान करेंगे. राजधानी के इंडोर स्टेडियम में 17 सितंबर को दोपहर दो बजे आयोजित श्रम विभाग के कार्यक्रम में प्रदेश के एक लाख 84 हजार 220 श्रमिकों को 65 करोड़ 16 लाख 61 हजार 456 रूपए की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से भुगतान करेंगे. इस दौरान श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा 1 लाख 77 हजार 049 निर्माण श्रमिकों को 58 करोड़ 32 लाख 38 हजार 136 रूपए, छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा 3 हजार 839 हितग्राहियों के खाते में 4 करोड़ 77 लाख 50 हजार 750 तथा छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल द्वारा 3 हजार 332 हितग्राहियों के खाते में 2 करोड़ 06 लाख 72 हजार 570 रूपए डीबीटी के जरिए अंतरित करेंगे.

मोदी का जन्म दिन महंगाई, बेरोजगारी दिवस के तौर पर मनाएं : दीपक बैज

रायपुर. पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन सेवा सप्ताह के तौर पर मनाने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसे. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कटाक्ष किए कि मोदी का जन्म दिन बेरोजगारी दिवस, महंगाई दिवस, वादाखिलाफी दिवस, किसान दगा दिवस, अनुचित नोटबंदी दिवस, अव्यवहारिक जीएसटी दिवस, जुमला दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए. जिस महापुरुष की ख्याति जिस विषय में रहती है परंपरा है कि उस महापुरुष के जन्मदिवस को उसी के रूप में मनाया जाता है. देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से प्रेम था इसलिए उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी की उपलब्धि देश में महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और असमानता बढ़ाना है. मोदी की उपलब्धि में किसानों को धोखा देना है. मोदी के कार्यकाल की दो महत्वपूर्ण योजनाएं जीएसटी और नोटबंदी है. इसके अलावा कोई उपलब्धि है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन निश्चित तौर पर इन्ही उपलब्धियों के आधार पर मनाया जाना चाहिए.

भाजपा राज में भू-माफिया हावी, विधायक मंत्रियों की हैसियत शून्य : कांग्रेस

रायपुर. कांग्रेस ने प्रदेश में भूमाफिया राज हावी होने के आरोप लगाए. पीसीसी प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने आरोप लगाए कि एक भू-माफिया स्वयं को विधायक और मंत्रियों से भी बड़ा होने का दंभ भर रहा है. इसका मतलब सरकार का अस्तित्व समाप्त हो गया है. विधायक और मंत्रियों की हैसियत शून्य बताने वाला भूमाफिया खुद को भाजपा नेता भी बता रहा है. शहर में होर्डिंग्स, पोस्टर में भी भाजपा नेताओं के साथ उसकी तसवीरें है. भ्रष्टाचार और जमीन की काली कमाई के मोह में यह निर्वाचित विधायकों की सर्वोच्चता को चुनौती देने का साहस दिखा रहा है.

राजधानी में आज

अग्रसेन जयंती महोत्सव

  • रंगोली, मेहंदी, आरती थाल सजाओ, कुर्सी दौड़ व फैंसी ड्रेस
  • संस्था – छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज महिला मंडल
  • स्थान – छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन पुरानी बस्ती
  • समय- सुबह 10 बजे से.

भेद विज्ञान साधना शिविर

  • संस्था- श्रीजैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक समाज व चातुर्मास समिति
  • स्थान पटवा भवन टैगोर नगर
  • समय- सुबह 8:30 से 11 व दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक.

विश्वकर्मा जयंती

  • संस्था- महाराष्ट्र मंडल
  • स्थान- चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल के छत्रपति शिवाजी सभागृह में
  • समय- सुबह 10 बजे.

शोभायात्रा

  • संस्था- श्रीदुलार विश्वकर्मा धर्मशाला बढ़ईपारा
  • स्थान- बढ़ईपारा
  • समय दोपहर 2 बजे.