Bihar Weather Report: बिहार में मानसून का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्णिया, वाल्मिकीनगर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, खगड़िया और राजगीर जैसे जिलों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगले कुछ दिनों तक बिहार में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

इन जिलों में भारी बारिश की आशंका

गोपालगंज में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और सारण जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 18 सितंबर को बक्सर, भोजपुर, दक्षिण-पश्चिम और पटना-गया को छोड़कर बाकी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं 19 सितंबर को उत्तर बिहार के अलावा भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में मूसलाधार बारिश की संभावना है। हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे मौसम सामान्य होने की उम्मीद जताई गई है, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है।

खतरे के निशान के करीब पहुंची गंगा

लगातार बारिश से बिहार के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। मुंगेर जिले के छह प्रखंडों की 33 पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे दो लाख से अधिक की आबादी प्रभावित है। गंगा का जलस्तर भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। दरभंगा में डीएमसीएच कैंपस और हॉस्टल परिसर में जलभराव की स्थिति है। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने हालात बिगड़ने पर हॉस्टल खाली कर घर लौटना बेहतर समझा। वहीं वैशाली और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।

अगले 3 दिनों तक जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले तीन दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में बाढ़ और जलजमाव की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: अमित शाह का बिहार दौरा आज, जदयू कार्यालय में जनसुनवाई, बसपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘चाय पर मोदी की बात’ कार्यक्रम का आयोजन, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…