लखनऊ। राजधानी के धरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है। कस्टम विभाग की टीम ने बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे दो यात्रियों के पास से हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया है। जिसकी बाजारू कीमत 2 करोड़ 49 लाख रुपए आंकी गई है।
आबिद मेमन और आमिर खान अरेस्ट
बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस से कस्टम विभाग को सूचना मिली थी। जिसके बाद यात्रियों की जांच के दौरान ग्रे रंग के ट्रॉली बैग की एक्सरे स्कैनिंग संदिग्ध पाई गई। जांच के दौरान कस्टम विभाग ने आबिद मेमन और आमिर खान को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा। बरामद मादक पदार्थ एवं पैकेजिंग सामग्री को एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 43 (ए) के अंतर्गत जब्त कर लिया गया।
READ MORE: विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
बैग में 8 पैकेट प्लास्टिक कवरिंग में हरे रंग के फूल फ्रूटिंग टॉप्स जैसी सामग्री हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई है। बरामद गांजे का कुल वजन 4 किलो 471 ग्राम है। उसकी बाजारू कीमत 2 करोड़ 49 लाख रुपए है। पूछताछ में आमिर खान ने बताया कि यह बैग उसे अबीद मेमन ने बैंकॉक एयरपोर्ट पर दिया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें