दिल्ली. महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर सरकार ने 150 रुपये का चांदी का सिक्का जारी किया. खास बात ये है कि सरकार ने इसे उनकी 150वीं जयंती के मौके पर लांच किया.
इस स्मारक सिक्के को सरकार ने आम जनता के लिए जारी कर दिया. इसकी सबसे खास बात ये है कि सिक्का भले ही 150 रुपये का हो लेकिन इसको खरीदने के लिए आपको कम से कम 3500 रुपये जेब से ढीले करने पड़ेंगे.
दरअसल स्मारक सिक्का वैसे तो आम सिक्कों की ही तरह होता है लेकिन इनको आप इस्तेमाल नहीं कर सकते. रिजर्व बैंक ने इन सिक्कों को खरीदने के लिए एक रकम तय की होती है. जिस पर आप इन्हें खरीद सकते हैं. सरकार ने इस स्मारक सिक्के का प्रीमियम प्राइस करीब साढ़े तीन हजार रुपये रखा है. तो आपको भी 150 रुपये का अगर ये सिक्का खरीदना है तो कम से कम जेब से साढ़े तीन हजार रुपये ढीले करने होंगे.