दिल्ली. भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामे हम अक्सर सुनते रहते हैं लेकिन एक ऐसा घूसखोर है जिसने घूस लेने के नए कीर्तिमान बना दिये.

चीन में सरकार बकायदा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनको गिरफ्तार करती है. इसी कड़ी में एक कम्युनिस्ट अधिकारी के घर जब छापा मारा गया तो उसके पास 2 लाख 62 हजार करोड़ रुपये नकद और करीब 14 टन सोना मिला.

अधिकारी पर आरोप है कि वह लोगों के काम करने के लिए घूस के तौर पर सोना लेता था. भ्रष्ट अधिकारी का नाम झांग की बताया जा रहा है, जो हैनान प्रांत में काफी बड़े पद पर काम कर चुका है.