PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 75 वर्ष के हो गए। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जश्न मनाया। सेवा कार्यों से लेकर सांस्कृतिक आयोजनों तक, पार्टी ने जन्मदिन को जनसेवा समर्पित दिवस के रूप में मनाया। पीएम मोदी को शुभकामनाएं देने वालों में देश-विदेश के कई बड़े नेता शामिल रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें बधाई संदेश भेजे। इसके अलावा अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक नेताओं ने भी शुभकामनाएं दीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को जन्मदिन से एक दिन पहले फोन कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अभी-अभी अपने मित्र, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को जन्मदिन के मौके पर दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है. आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं.”
अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन के मौके पर दी बधाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. सामाजिक जीवन में पाँच दशक से अधिक समय से देशवासियों के कल्याण हेतु बिना रुके, बिना थके अनवरत कार्य करने वाले मोदी जी हर एक देशवासी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ की जीवंत प्रेरणा हैं.”
जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को दी बधाई
भाजपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, नये भारत के शिल्पकार, यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ.”
भगवान पीएम मोदी को लंबी उम्र दें’- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा, “75 वर्ष का बेदाग, संवेदनशील और राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सेवा के लिए लगाया. भगवान उन्हें दीर्घायु दें. इसी तरह जनता की सेवा में वे लगे रहें… अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें 27 पुरस्कार दिए गए हैं. विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. भारत का सौभाग्य है कि हमारे पास ऐसा निर्णायक, ईमानदार और संवेदनशील नेता है.”
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दीं पीएम मोदी को शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा, “मेरा सौभाग्य है कि पिछले 8 साल से मैं प्रधानमंत्री मोदी की टीम का सदस्य हूं. उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले से मेरा उन्हें जानने का सौभाग्य है. आज हमारे 5 गुरुद्वारा साहिब में प्रधानमंत्री मोदी के लंबे जीवन, अच्छे स्वास्थ्य के लिए अरदास हो रहा है…हम उनके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और देश सेवा में बहुत सारे और सालों की कामना करते हैं. “
राहुल गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”
‘अनगिनत लोगों को जीवन को छुआ…’
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हम सचमुच भाग्यशाली हैं कि हमें सही समय पर सही नेता मिला है, जो स्पष्टता और दृढ़ संकल्प के साथ हमारे राष्ट्र का मार्गदर्शन कर रहा है. जनता और हमारे राष्ट्र की समृद्धि के प्रति उनकी पूर्ण प्रतिबद्धता ने अनगिनत लोगों के जीवन को छुआ है और पूरे देश में सार्थक बदलाव लाए हैं. अपनी निष्ठा से, उन्होंने हमारी वैश्विक प्रतिष्ठा को मज़बूत किया है और 2047 तक विकसित भारत के अपने रोडमैप के साथ हमें विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य, असीम ऊर्जा और हमारी महान मातृभूमि के लिए समर्पित सेवा के लिए अनेक वर्षों तक उनकी कामना करता हूं.”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है.”
एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “आपके जन्मदिन के मौके पर, मैं आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, प्रसन्नता और दीर्घायु प्रदान करे. मैं आपके कुशल मार्गदर्शन में हमारे राष्ट्र की निरंतर प्रगति की कामना करता हूं और आने वाले वर्षों में इसके और अधिक कल्याण एवं विकास की कामना करता हूं.”
हिंदी सिनेमा कलाकार और टीएमसी नेता शत्रुघन सिन्हा ने पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हमारे मित्र और समाज के मित्र माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. ईश्वर आपको सदैव सुख, शांति, आनंद, उत्तम स्वास्थ्य और स्वस्थ दीर्घायु प्रदान करें.”
‘विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता…’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर ‘नए भारत’ को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.” उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि और लोक-कल्याण की भावना को जीवन-साधना में उतारने वाले आपके अप्रतिम पुरुषार्थ, संवेदनशील नेतृत्व और अखण्ड कर्मनिष्ठा ने ‘नए भारत’ को आशा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन प्रदान करें, जिससे राष्ट्र को आपका सशक्त नेतृत्व और हम सभी को आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे.”
गुरुद्वारा बंगला साहिब में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अरदास हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “आज गुरुद्वारा बंगला साहिब में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अरदास हुई. हमने यही विनती की है कि परमात्मा प्रधानमंत्री मोदी को दीर्घायु दें, उन्हें काम करने का इसी तरह जज़्बा दें. आज हम उनके योगदान के लिए अरदास कर रहे हैं.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक