Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने चैनपुर से जेडीयू विधायक और बिहार सरकार के मंत्री जमा खान पर सीधा निशाना साधते हुए उन्हें नीतीश कुमार का “दलाल” तक कह डाला।

किसान सम्मेलन में बोला हमला

दरअसल कैमूर जिले के चैनपुर में आयोजित किसान महासम्मेलन में पहुंचे सुधाकर सिंह ने तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि, पिछली बार आप लोगों ने एक ऐसे प्रत्याशी को जीत दिलाई जो गद्दार निकल गया। चुनाव जीतने के बाद गदहा के सिंग की तरह गायब हो गया और भाजपा की गोद में बैठ गया। अब सिर्फ हाथ जोड़ने का काम कर रहा है। सुधाकर सिंह ने आरोप लगाया कि, विधायक जमा खान जनता के लिए काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि नीतीश कुमार के “घूसखोरी के जाल” का हिस्सा बनकर दलाली कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सुधाकर सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे मंत्री जमा खान को “गद्दार और दलाल” कहकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। हालांकि अब तक मंत्री जमा खान की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

दम होता तो किसानों को देते पानी

राजद सांसद ने किसानों की परेशानियों को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि, चैनपुर के किसानों को उत्तर प्रदेश के मूसा खांड और लतीफ शाह बांध से मिलने वाला 300 क्यूसेक पानी अब तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि, अगर सरकार और मंत्री में दम होता तो किसानों के लिए पानी लाकर देते। लेकिन इनके पास इतनी हैसियत नहीं है। ये सिर्फ नीतीश कुमार के दलाली करने का काम कर सकते हैं।

टिकट बंटवारे पर भी साधा निशाना

सुधाकर सिंह ने महागठबंधन के पिछले चुनावी हार का जिक्र करते हुए कहा कि, सिर्फ 6–7 सीटों की वजह से सत्ता हाथ से चली गई, जिसमें चैनपुर भी शामिल था। उन्होंने भाजपा और जेडीयू पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वे पैसे लेकर “धनाढ्य उम्मीदवारों” को टिकट देते हैं, जबकि महागठबंधन ऐसा नहीं करता।

ये भी पढ़ें- PM Modi 75th Birthday: 75 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CM नीतीश और दोनों डिप्टी सीएम ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं