दिल्ली. कांग्रेस नेता शशि थरुर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कश्मीर को लेकर कांग्रेस का वही रुख है जो कि भाजपा का है. इसको लेकर किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए.
शशि थरुर ने कहा कि कश्मीर हमारा अंदरूनी मामला है और इस पर किसी की मध्यस्थता की हमें कोई जरूरत नहीं है. कांग्रेस और बीजेपी का रुख एक ही है. भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद में किसी तीसरे पक्ष की कोई जरूरत नहीं है.
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की बात कह चुके हैं. जिसपर थरुर ने ये बात कही.