PM Modi’s 75 Birthday : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज 75वां जन्मदिन है. उनके राज में हमारा देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है. पीएम मोदी की जिंदगी के संघर्ष को बॉलीवुड में भी फिल्मों और सीरीज के माध्यम से काफी अच्छे से दिखाया गया है. इन फिल्मों में पीएम मोदी के व्यक्तित्व के उन पहलुओं को भी उजागर किया है, जिनसे बहुत लोग अनजान थे. आइए उन खास फिल्मों और सीरीज के बारे में जानते हैं.

चलो जीते हैं (Chalo Jeete Hain)

आनंद एल राय और महावीर जैन की फिल्म ‘चलो जीते हैं’ (Chalo Jeete Hain) एक शॉर्ट फिल्म है जो उनके बचपन की असली कहानी से प्रेरित है. इस फिल्म में धैर्य दर्जी (Dhairya Darji) ने नरेंद्र मोदी के किरदार को खूबसूरती से निभाया है. यह फिल्म 29 जुलाई 2018 को रिलीज हुई थी.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (PM Narendra Modi) एक बायोपिक फिल्म है. इस बायोपिक में दिखाया गया कि कैसे एक चाय बेचने वाला बच्चा आगे जाकर भारत का प्रधानमंत्री बनता है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने पीएम मोदी की भूमिका निभाई थी, यह बायोपिक 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.

मोदी: ए जर्नी ऑफ कॉमन मैन (Modi : Journey of A Common Man)

साल 2019 में आई वेब सीरीज मोदी: ए जर्नी ऑफ कॉमन मैन (Modi : Journey of A Common Man) में कांग्रेस के दौर में लगी इमरजेंसी, पीएम मोदी का बचपन और उनके राजनीतिक सफर के जर्नी को दिखाया गया है. सीरीज को उमेश शुक्ल ने निर्देशित किया है और इसमें महेश ठाकुर (Mahesh Thakur) ने पीएम मोदी का किरदार निभाया है. यह सीरीज आप एमएक्स प्लेयर और इरोज नाउ पर देख सकते हैं. इस सीरीज में प्राची शाह, फैजल खान, आशीष शर्मा और दर्शन जरीवाला जैसे कलाकारों ने काम किया था.

अवरोध (Avrodh)

मिलिट्री ड्रामा सीरीज अवरोध (Avrodh) में पीएस मोदी के कार्यकाल में हुई नोटबंदी पर प्रकाश डाला गया है. इस सीरीज के दो सीजन आए जिसमें विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) ने पीएम का किरदार निभाया था. सीरीज के दोनों सीजन को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)

कश्मीर हमले के जवाब के रूप में हुए कोवर्ट ऑपरेशन पर बनी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) साल 2016 में आई थी. इस फिल्म में मोदी जी का बेहद निर्णायक और मोटिवेट करने वाला किरदार यहां दिखाया है. इस फिल्म में पीएम मोदी के कैमियो को रजित कपूर (Rajit Kapur) ने अदा किया था.

‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ (India: The Modi Question)

पीएम मोदी के जीवन पर एक ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) की डॉक्यूमेंट्री भी बनी है, जिसका नाम ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ (India: The Modi Question) है. इस डॉक्यूमेंट्री में उनके राजनीतिक सफर और करियर के शुरुआती दिनों को दिखाया गया है. इसमें उनके नेतृत्व में हुए कुछ अहम फैसलों पर भी बात की गई है.

‘आर्टिकल 370’ (Article 370)

साल 2014 में आई फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) में एक्टर और पॉलीटिशियन अरुण गोविल ने पीएम मोदी की भूमिका निभाई थी. फिल्म में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले को केंद्र में रखा गया और मोदी जी को उस बड़े बदलाव का नेतृत्व करते हुए दिखाया गया है.