शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में दो दिन के भीतर दूसरी बार मारपीट की घटना सामने आई है। एक वीडियो में NSUI महासचिव पीयूष पवार और उनके साथियों पर एक छात्र की पिटाई का आरोप लगा है। पीड़ित छात्र का दावा है कि उसने प्रदर्शन में शामिल होने से मना किया, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई। 

READ MORE: RGPV में फिर रैगिंग का मामला: हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियरों को मुंह पर कपड़ा बांधकर पीटा, 3 छात्र घायल, CCTV के आधार पर की जा रही कार्रवाई   

पीड़ित ने गांधीनगर थाने में लिखित शिकायत दी है और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। इस घटना से पीड़ित में डर का माहौल है। इसके अलावा, सोमवार रात को APG हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों पर मुंह पर कपड़ा बांधकर हॉकी और रॉड से हमला किया था। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है, जिससे कैंपस की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H