लखनऊ। राजधानी लखनऊ के टेढ़ी पुलिया स्थित विवेकानंदपुरम इलाके में मंगलवार देर रात 3 कार से आए 12 से ज्यादा हमलावरों ने दूध व्यवसायी और उसकी बहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दोनों गोली लगते ही लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो हमलावर धमकाते हुए कार से फरार हो गए।

भागने के दौरान एक कार छूट गई।

बताया जा रहा है कि भागने के दौरान एक कार छूट गई। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हुआ। गाली-गलौज के बीच ही आसिफ ने असलहा निकालकर आसिफ रागी पर गोली चला दी, जो उसके कंधे और बहन के पैर में लगी।

READ MORE: मौसम बदलते ही बढ़े फंगल इंफेक्शन: बच्चे और बुजुर्ग हो रहे संक्रमित, सैकड़ों मरीज रोजाना पहुंच रहे अस्पताल

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

वहीं डॉयल-112 पर सूचना मिलते ही गुडंबा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रीजेंसी अस्पताल पहुंचाया। जहां से ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एक टीम को रवाना कर दिया है।