PMModi@75: जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में ‘सेवा और समर्पण’ के संदेश के साथ उत्साहपूर्ण आयोजन किए गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के मानसरोवर इलाके में अनोखे अंदाज में लोगों का दिल जीता. उन्होंने सड़क किनारे एक ठेले पर खुद चाय बनाई और बीजेपी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों को परोसी. CM को चाय बनाते देख लोग आश्चर्यचकित हो गए और उत्साह के साथ चाय का आनंद लिया.

कार्यकर्ताओं ने इस पल को यादगार बताया. (PM Modi 75th Birthday) इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाना PM मोदी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है. ‘सेवा पखवाड़ा’ सेवा और समर्पण का अवसर है, जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर PM मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. नेताओं ने उनके कुशल नेतृत्व और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण की सराहना की.

‘सेवा पखवाड़े’ की शुरुआत, स्वच्छता पर जोर

मुख्यमंत्री ने PM मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया, जो 17 सितंबर से अगले 15 दिनों तक चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य सेवा कार्यों के माध्यम से जनता तक पहुंचना और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. जयपुर के सिटी पार्क में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत हुई, जहां CM भजनलाल ने झाड़ू उठाकर सफाई की और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई अहम कदम उठाए. सभी नागरिकों को स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की शपथ दिलाई. शहरों में सीवरेज व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नई सीवरेज नीति का विमोचन किया. सफाईकर्मियों को सुरक्षित कार्य के लिए PPE किट वितरित की गईं. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया, ताकि अन्य लोग भी प्रोत्साहित हों.