प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर पीएम मोदी को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी आज से शुरू हो रही है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। मंत्रालय ने बताया कि इस नीलामी से प्राप्त होने वाली राशि मां गंगा के संरक्षण और नमामि गंगे मिशन के कार्यों के लिए समर्पित की जाएगी। मंत्रालय के अनुसार, नीलामी में प्रधानमंत्री को मिले व्यक्तिगत और प्रतीकात्मक उपहार शामिल होंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल उत्सव मनाना है बल्कि जनता को गंगा संरक्षण जैसे राष्ट्रीय मिशन में योगदान देने के लिए भी प्रेरित करना है।

‘PM मोदी संत, वह वोट नहीं दिल चुराते हैं’, मोदी जी में मुझे मां जैसा अपनापन और पिता जैसी मजबूती दिखती है’: CM रेखा गुप्ता

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) में आयोजित मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि इस बार नीलामी में प्रधानमंत्री को विभिन्न अवसरों पर प्राप्त 1300 से ज्यादा अनोखे गिफ्ट्स शामिल किए गए हैं। इन गिफ्ट्स में पेंटिंग्स, कलाकृतियां, मूर्तियां, देवी-देवताओं की प्रतिमाएं और कुछ खेल से संबंधित वस्तुएं शामिल हैं।

मंत्री ने बताया कि पीएम के उपहारों की यह नीलामी वर्ष 2019 से हो रही है और इस बार इसका सातवां संस्करण है। नीलामी के लिए रखे गए प्रमुख उपहारों में पैरालंपिक 2024 के खिलाड़ियों से प्राप्त उपहार सबसे अहम माने जा रहे हैं। इन उपहारों का आधार मूल्य 1,700 रुपये से लेकर 1.03 करोड़ रुपये तक रखा गया है।

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का विरोध तेज, भारतीय कॉन्सुलेट पर कब्जे की धमकी, जानें पूरा मामला

17 सितंबर से शुरू होगी नीलामी

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया को बताया कि पिछले छह सालों में प्रधानमंत्री के सात हजार से अधिक उपहारों की नीलामी हो चुकी है, जिससे कुल 50.33 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। यह राशि सभी बार नमामि गंगे मिशन को समर्पित की गई। इस बार नीलामी में 1300 से अधिक अनोखे उपहार शामिल हैं। इनमें पैरालंपिक 2024 के खिलाड़ियों से प्राप्त उपहार, देवी-देवताओं की मूर्तियां, पेंटिंग्स, टोपी, तलवारें और मंदिरों की मूर्तियां जैसी वस्तुएं शामिल हैं। शेखावत ने बताया कि सभी उपहारों के लिए कोई भी 17 सितंबर से ऑनलाइन बोली लगा सकता है।

तुलजा भवानी की मूर्ति सबसे महंगी

इस बार नीलामी में 1300 से अधिक अनोखे उपहार शामिल हैं। इनमें प्रमुख उपहारों में तुलजा भवानी की मूर्ति शामिल है, जिसका आधार मूल्य 1.03 करोड़ रुपये रखा गया है। इसके अलावा, पैरालंपिक 2024 के सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार, कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह और सिमरन शर्मा के जूते भी नीलामी के लिए रखे गए हैं, जिनका आधार मूल्य प्रत्येक 7.70 लाख रुपये तय किया गया है।

Modi@75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन: देश-विदेश से मिली बधाइयां, राष्ट्रपति मुर्मू, अमित शाह, शरद पवार, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

शेखावत ने कहा कि पीएम के उपहारों को अपने घरों में रखना लोगों के लिए गर्व की बात होती है, इसलिए बड़ी संख्या में लोग इन्हें नहीं खरीदते। इस नीलामी के जरिए लोग न केवल उपहार प्राप्त कर सकते हैं बल्कि गंगा सफाई और संरक्षण में भी अपना योगदान दे सकते हैं।

नमामि गंगे मिशन में दी जाएगी प्राप्त राशि

शेखावत ने कहा कि इस ई-नीलामी की सबसे खास बात यह है कि इससे प्राप्त राशि गंगा संरक्षण के लिए नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देती है, बल्कि देशवासियों को इस पवित्र मिशन में योगदान देने का अवसर भी प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि पहले भी जनता ने पीएम के उपहारों की नीलामी में बढ़-चढ़कर भाग लिया था। इससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलता है और लोगों को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की वस्तुओं को संग्रह करने का मौका भी मिलता है।

दिल्ली में पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर नई गाइडलाइन लागू; नसबंदी, टीकाकरण, हेल्पलाइन और सख्त कानूनी प्रावधान

यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन

नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट http://pmmementos.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उपलब्ध वस्तुओं की सूची देखकर अपनी बोली लगा सकते हैं। इस नीलामी में देश-विदेश के लोग हिस्सा ले सकते हैं।

PMमोदी का गिफ्ट खरीदने के लिए फॉलों करें ये स्टेप्स

•  पंजीकरण (Register):

PM Mementos पोर्टल पर जाएं।

‘Buyer Signup’ या नया अकाउंट (New Registration) बनाएं।

मोबाइल नंबर, ई-मेल, नाम और पता आदि विवरण भरें।

•  लॉगिन (Login):

पंजीकरण के बाद ई-मेल या मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।

•  आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication):

अपने खाते को आधार से लिंक कर प्रमाणीकरण पूरी करें (यदि आवश्यक हो)।

•  कैटलॉग देखें (Browse Catalogue):

Login करने के बाद पोर्टल पर उपलब्ध उपहारों की सूची देखें।

‘Live Auctions’ या ‘Current Items’ सेक्शन में नीलामी में शामिल आइटम्स दिखाए जाते हैं।

•  बोली लगाएं (Place Bid):

जो आइटम आपको पसंद हो, उसे चुनें और बोली लगाएं।

बोली लगाने के लिए आधार मूल्य से अधिक राशि टाइप करें।

•  भुगतान और वितरण (Payment & Delivery):

नीलामी खत्म होने के बाद सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को भुगतान करना होगा।

भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।

आइटम आपके पते पर भेजा जाएगा; शिपिंग की शर्तें पोर्टल पर दी होंगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक