सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में धोद थाना पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह की सरगना रेणुका चौधरी समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये ठगने में शामिल था. ताजा मामले में, गिरोह ने 64 वर्षीय बुजुर्ग रामकरण से 12.90 लाख रुपये ऐंठे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को धोद चौराहे से गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार, पीड़ित रामकरण ने 30 अगस्त को हनीट्रैप की शिकायत दर्ज कराई थी. रेणुका चौधरी ने फेसबुक पर बुजुर्ग से दोस्ती की और वीडियो कॉल के जरिए बातचीत बढ़ाई. इसके बाद, उसने अपनी कथित बेटी ‘सुबीता’ से इंस्टाग्राम पर पीड़ित की पहचान करवाई. सुबीता को पीड़ित के फार्म हाउस पर मिलने के लिए भेजा गया. कुछ ही देर बाद रेणुका अन्य साथियों के साथ वहां पहुंची और झूठे मुकदमे की धमकी देकर बुजुर्ग से सोने की अंगूठी, चेन, 25 हजार रुपये नकद और 12.90 लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रेणुका का बैंक खाता फ्रीज कर दिया. मुखबिर की सूचना पर धोद चौराहे से रेणुका चौधरी और उसकी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के दौरान दोनों महिलाएं अपना चेहरा छिपाती रहीं. पुलिस ने बताया कि रेणुका इस हनीट्रैप गिरोह की मास्टरमाइंड है और इससे पहले लक्ष्मणगढ़ में एक सरकारी डॉक्टर से भी लाखों रुपये ठगने का आरोप उस पर है.