भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देश-विदेश से उन्हें शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला जारी है. मोदी अपने अब तक के कार्यकाल में कई ऐसी ऐतिहासिक योजनाओं की शुरुआत कर चुके हैं, जिनका सीधा असर करोड़ों भारतीयों की जिंदगी पर पड़ा है. यही वजह है कि उनका नाम सिर्फ राजनीतिक नेतृत्व तक सीमित नहीं है, बल्कि एक विजनरी प्लानर के रूप में भी लिया जाता है. आइए जानते हैं पीएम मोदी की टॉप 5 स्कीम्स, जिनसे आम जनता के जीवन में बड़ा बदलाव आया.

ANI-20220826074146
  1. प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan-Dhan Yojana)

साल 2014 में शुरू हुई यह योजना गरीब और वंचित वर्ग को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने का सबसे बड़ा प्रयास है. जनधन खाता जीरो बैलेंस पर खुलता है और इसके साथ बीमा सुरक्षा भी मिलती है. दुर्घटना में मौत पर ₹2 लाख का मुआवजा. दिव्यांग होने पर ₹1 लाख की सहायता. देशभर में 50 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गए.

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana)

साल 2015 में लॉन्च हुई इस योजना का मकसद हर गरीब परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराना है. लाभार्थियों को ₹2.5 लाख तक की सब्सिडी. गृह ऋण की सुविधा. लाखों परिवारों को अब तक छत का सपना पूरा हो चुका है.

  1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi)

किसानों के लिए सबसे बड़ी सौगात. इसे 2019 में शुरू किया गया था. हर साल ₹6000 की आर्थिक मदद. राशि तीन किस्तों में (₹2000 प्रति किस्त). अब तक 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ.

  1. आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)

भारत की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम, जिसे 2018 में लागू किया गया. गरीब और जरूरतमंद परिवारों को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज. लाखों मरीज महंगे ऑपरेशन और इलाज से बचे. विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना मानी जाती है.

  1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana)

2016 में शुरू हुई इस योजना ने महिलाओं की रसोई में क्रांति ला दी. गरीब परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्शन. स्वच्छ ईंधन से स्वास्थ्य और पर्यावरण में सुधार. करोड़ों परिवार धुएं से मुक्त रसोई का लाभ ले रहे हैं.

पीएम मोदी की ये योजनाएं सिर्फ कागज़ों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर सामाजिक-आर्थिक बदलाव लेकर आईं. जनधन से लेकर उज्ज्वला तक, हर योजना ने गरीब, किसान, महिला और आम नागरिक को सीधा फायदा दिया है. यही वजह है कि आज उनके जन्मदिन पर लोग सिर्फ शुभकामनाएं ही नहीं दे रहे, बल्कि उनकी जन-कल्याणकारी नीतियों को भी याद कर रहे हैं.