कंधमाल। ओडिशा के कंधमाल जिले की कलिंग घाटी में मंगलवार दोपहर भीषण भूस्खलन हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-157 पूरी तरह ठप हो गया. इस हादसे के बाद ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के बीच सड़क यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. अच्छी बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

भारी बारिश बनी कारण
लगातार हो रही बारिश के चलते अंधारकोट के पास पहाड़ का हिस्सा अचानक ढह गया. विशाल चट्टानें और मिट्टी के ढेर सड़क पर गिर गए, जिससे करीब 20 से 30 मीटर का हिस्सा पूरी तरह दब गया. इस मार्ग पर लंबे समय से चौड़ीकरण का काम चल रहा था, लेकिन भूस्खलन ने हालात और बिगाड़ दिए.

सैकड़ों वाहन फंसे, यात्रियों में दहशत
राजमार्ग अवरुद्ध होने से दोनों ओर सैकड़ों ट्रक, बसें और निजी वाहन फंस गए. कई घंटे तक फंसे रहने से यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा. गंजाम और कंधमाल के रास्ते पश्चिमी ओडिशा से संपर्क टूट जाने से परिवहन और व्यापार पर भी असर पड़ा है.

प्रशासन अलर्ट पर, राहत कार्य शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं. हालांकि, भारी चट्टानों और मिट्टी के कारण सड़क को जल्द बहाल करना मुश्किल माना जा रहा है. फिलहाल प्रशासन रास्ता खोलने के लिए वैकल्पिक उपाय तलाश रहा है.

हिमाचल-उत्तराखंड जैसे हालात
विशेषज्ञों का कहना है कि ओडिशा में इस बार की बारिश से पहाड़ी इलाकों में हालात हिमाचल और उत्तराखंड जैसे बनते जा रहे हैं. दोनों राज्यों की तरह यहां भी भूस्खलन से बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है.