लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘भगवान विश्वकर्मा की पावन जयंती की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. निर्माण एवं शिल्प के देवता से प्रार्थना है कि सभी शिल्पकार व अभियंता बंधुओं के जीवन में सुख, शांति और खुशहाली का वास हो. ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत’ के निर्माण में सतत सेवारत हमारे सृजनशील श्रमिकों पर आपकी अनुकंपा सदैव बनी रहे.’
देश और प्रदेश के आर्थिक विकास में तकनीकी विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. प्रदेश में बड़ी संख्या में कारीगर और हस्तशिल्पी पारम्परिक कार्यों के माध्यम से जीविकोपार्जन करते हैं. यह हस्तशिल्पी और कारीगर पारम्परिक कार्यों में प्रतिभाशाली हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक…’, CM योगी ने PM मोदी को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं, कहा- प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि…
बता दें कि पारम्परिक कारीगरों की प्रतिभा को निखारने के लिए इनके प्रशिक्षण और व्यवसाय में वृद्धि के उद्देश्य से डबल इंजन सरकार की ओर से ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’, ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ और ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ चलाई जा रही हैं. विश्वकर्मा जयंती सृजन और निर्माण के प्रति हम सभी को प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें