पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस ने अपनी कार्यसमिति (CWC) की बैठक 24 सितंबर को पटना में बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। सालों बाद पटना में हो रही यह बैठक राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है।
सीट शेयरिंग पर टकराव तेज
महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों को लेकर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि सीट बंटवारे में संतुलन होना चाहिए, ताकि किसी दल को सिर्फ “हारने वाली सीटें” न दी जाएं। पार्टी ने साफ कर दिया है कि 2020 के चुनाव में जीती गई 19 सीटों और जिन सीटों पर करीब 5 हजार वोटों से हार हुई थी, उन पर उसका दावा रहेगा। वहीं, आरजेडी का मानना है कि पिछली बार सहयोगियों को सीटें देने से उसे नुकसान उठाना पड़ा और इस बार वह ऐसा नहीं दोहराएगी।
कांग्रेस की 70 सीटों की मांग
2020 में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 19 पर जीत दर्ज की थी। इस बार भी पार्टी उतनी ही सीटों की मांग कर रही है। दूसरी ओर, आरजेडी 92 सीटों को मजबूत सीट मानती है और उन पर अपनी पकड़ बनाए रखना चाहती है। महागठबंधन के अन्य सहयोगी—सीपीआई(एम-एल), सीपीआई, सीपीएम, वीआईपी, जेएमएम और आरएलजेपी भी अपने हिस्से की सीटों के लिए दबाव बना रहे हैं। ऐसे में समीकरण और पेचीदा हो गया है।
रणनीति और चुनाव समिति का गठन
कांग्रेस इस बैठक के जरिए न केवल बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी आगामी चुनावी रणनीति का संदेश देना चाहती है। पार्टी ने बिहार के लिए 39 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।
क्या निकल सकता है हल?
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गठबंधन का लक्ष्य एनडीए को हराना है, इसलिए सीट बंटवारे का हल बातचीत से जरूर निकलेगा। अब सबकी निगाहें 24 सितंबर की बैठक पर हैं, जहां न सिर्फ कांग्रेस अपनी रणनीति स्पष्ट करेगी बल्कि सीट शेयरिंग को लेकर भी बड़ा फैसला संभव है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें