विकास कुमार, सहरसा। जिले में कल मंगलवार की देर रात गोली मारकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। मामला नवहट्टा थाना क्षेत्र के गोरपारा गांव की है। हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण बताया जा रहा है। मृतक दो दिन पहले दिल्ली से अपने गांव लौटा था।
पैर और सिर में मारी गोली
मृतक युवक की महेश्वर झा के रूप में की गई है, जो गोरपारा गांव का ही रहने वाला था। मृतक के पैर और सिर में गोली मारी गई थी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड को किसने अंजाम दिया है, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित पुलिस की टीम पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मौके पर डॉग स्कॉयड और fsl की टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या के कारणों का पता करने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में 2 की मौत 4 लोग गंभीर रूप से घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें