देहरादून. पलवल टॉस नदी में मंगलवार को 14 मजदूर बह गए थे. जिसमें से 8 मजदूरों का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद किया है. इसके पहले मंगलवार को ही 2 मजदूरों को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया था. रेस्क्यू टीम अभी भी 4 मजदूरों की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल जो 8 शव बरामद हुए हैं वों अलग-अलग जगहों से मिले हैं.
बता दें कि मंगलवार को सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फट गया. जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई. स्थानीय लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों (Cloud Burst Sahasradhara) पर शिफ्ट किया गया. सीबी समेत भारी उपकरण राहत कार्य के लिए मौके पर लगाए गए हैं. लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है. फिलहाल 10 लोगों के मौत की जानकारी सामने आई है. मौत के आंकड़े में इजाफा होने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें : सहस्त्रधारा में कुदरत का तांडवः बादल फटने से आई तबाही, 10 लोगों के मौत, कई लापता, जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी
कारलीगाढ़ के अलावा आईटी पार्क के पास भी बारिश के चलते भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिसके चलते सॉन्ग नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. प्रशासन ने आस-पास रहने वाले लोगों को सतर्क किया और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है. इधर मसूरी में भी भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. साथ ही मसूरी देहरादून रोड पानी वाला बैंड के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक