जयपुर। राजस्थान सरकार ने मंगलवार देर रात एक और बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 41 आरएएस (RAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया. इनमें 11 महिला अफसर भी शामिल हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि 13 अधिकारियों को एक दिन पहले ही ट्रांसफर किया गया था और अब फिर से उनका स्थानांतरण कर दिया गया है. वहीं, 5 अफसरों के तबादले रद्द कर दिए गए.

जेडीए और एडीए में बड़ा फेरबदल
जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में 5 नए उपायुक्तों की नियुक्ति की गई है. वहीं अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) में भी अधिकारियों की अदला-बदली की गई. जेडीए की उपायुक्त ओमप्रभा को ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव बनाया गया है, जबकि जोधपुर नगर निगम के उपायुक्त जयपाल सिंह राठौड़ को एडीए में तैनाती दी गई है.
एक दिन बाद फिर तबादला
13 अफसरों का तबादला पहले 15 सितंबर को हुआ था, लेकिन मंगलवार रात जारी आदेशों में उनकी जगह फिर से बदल दी गई. इसमें तुलिका सैनी, अनिल कुमार पालीवाल, ओम प्रभा, प्रिया भार्गव और कई अन्य अधिकारी शामिल हैं.
5 अधिकारियों के तबादले निरस्त
राज्य सरकार ने पांच अफसरों के तबादले वापस ले लिए हैं. इनमें मधुलिका सिमर, निशा मीना, शिप्रा जैन, राम सिंह राजावत और श्यामसुंदर बिश्नोई शामिल हैं.
बड़ी संख्या में SDM बदले गए
इस आदेश में 20 उपखंड अधिकारियों (SDM) को भी नए स्थान पर भेजा गया है. कई जिलों में एसडीएम स्तर पर प्रशासनिक जिम्मेदारियों में बदलाव से स्थानीय प्रशासनिक ढांचा प्रभावित होगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक