हकिमुददीन नासिर, महासमुंद. पंजाब राज्य में आई बाढ़ त्रासदी ने भारी नुकासन पहुंचाया. बाढ़ में 1400 गांव जलमग्न हो गए. 1,48,590 हेक्टेयर कृषि भूमि पर खड़ी फसल नष्ट हो गई है, जिससे राज्य की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है. विशेषकर धान की फसल को काफी क्षति पहुंची है. इस बीच छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के मर्हिष विद्या मंदिर के छात्रों ने मदद के लिए ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है.

महासमुंद जिले के मर्हिष विद्या मंदिर के पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के 853 छात्र- छात्राओ ने 11,001 रुपए एकत्रित कर कलेक्टोरेट पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्टर को पैसा देकर पंजाब के बाढ़ पीड़ितो को मदद पहुंचाने की अपील की.

छात्रों का कहना है कि हम वहां जाकर उनकी मदद तो नहीं कर सकते, इसलिए हम सभी छात्रों ने आर्थिक रूप से मदद करने की योजना बनाई. पैसा एकत्रित कर बुधवार को स्कूल प्राचार्य के साथ मिलकर सहायता राशि को कलेक्टर के माध्यम से भेजने के लिए पहुंचे हैं. स्कूल प्राचार्य का कहना है कि पंजाब में प्रकृति का ऐसा प्रकोप हुआ कि जन धन का काफी नुकसान हुआ, इसलिए हम सभी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य ये पैसा एकत्रित कर लाए हैं.