एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. इस कपल की शादी को 1 साल पूरा हो गया है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

अदिति राव हैदरी ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने अपनी सालगिरह पोस्ट में सिद्धार्थ को अपना हमसफर ही नहीं, बल्कि हर जन्म का साथी बताया है. फोटोज में उनके बीच की कैमिस्ट्री और गहरा रिश्ता साफ दिख रहा हैं. पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में लिखा- “हैप्पी 1 अद्दू सिद्दू!. हर जन्म में एक-दूसरे को पाने के लिए 17.9.25.”

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

कब और कैसे हुई थी शादी

मार्च 2024 में अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) ने सगाई किया था. दोनों ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर अपनी इंगेजमेंट की घोषणा की थी. इसके बाद सितंबर 2024 में उन्होंने दो अलग-अलग रीति-रिवाजों के साथ शादी किया. इस कपल ने पहले तेलंगाना के वानपर्थी स्थित 400 साल पुराने मंदिर में शादी किया, जिसमें दक्षिण भारतीय परंपराओं का पालन किया गया था.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

बता दें कि दक्षिण भारतीय परंपराओं से शादी करने के बाद अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) ने राजस्थान के आलीला फोर्ट बिशनगढ़ में एक शाही और भव्य समारोह हुआ, जिसमें परिवार और खास दोस्त शामिल हुए थे.