कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। दुनियाभर में अपनी कार्यशैली से लोहा मनवा चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। देश भर में उनके जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उनका जन्मदिन खास तरह से मनाया गया…
देश का दिल एमपी बहुत खास है, क्योंकि ग्वालियर में ‘सत्यनारायण की टेकरी’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बना है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर पीएम मोदी की प्रतिमा का जलाभिषेक किया गया, उनको माला पहनाई गयी। लड्डू का भोग लगाया, फिर उनकी आरती उतारकर लंबी उम्र की कामना के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई।
ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
दो साल पहले स्थापित की थी प्रतिमा
यह देश का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां पीएम मोदी की प्रतिमा को स्थापित कर उनकी हर रोज पूजा की जाती है। दो साल पहले उनके जन्मदिन पर ही इस मंदिर में नरेंद्र मोदी की प्रतिमा को स्थापित किया गया था। लगभग 10 फीट ऊंचे इस मंदिर में पीएम मोदी की डेढ़ फुट की मूर्ति है।
लोगों ने बताया अवतारी पुरुष
प्रधानमंत्री मोदी की पूजा अर्चना करने पहुंचे लोगों का इस मंदिर को लेकर कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया है और दुनियाभर में तिरंगे का मान बढ़ाया है। पीएम के लिए गए ऐतिहासिक निर्णय हमेशा के लिए अमिट हो गए हैं। वह अवतारी पुरुष हैं, ऐसे में उनके किए गए कामों को आने वाली पीढ़ी याद रखें, इसको लेकर उनका मंदिर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: गैर हिंदुओं का आना सख्त मना हैं… पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम मार्ग पर लगा पोस्टर, कथावाचक बोले- ‘गाय खाने वालों को मठ-मंदिर में घुसने की आवश्यकता नहीं
इनका भी हैं मंदिर
गौरतलब है कि पीएम मोदी के साथ सत्यनारायण टेकरी पर ही पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का भी मंदिर बनाया है। इसके अलावा इसी मंदिर में हिंदी माता मंदिर, जटायु मंदिर भी है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया का भी मंदिर बनाया गया है। लोग इस मंदिर में PM मोदी की भगवान की तरह हर रोज पूजा करते है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें