अनूप मिश्रा, बहराइच. पयागपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक अज्ञात युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात चार पहिया वाहन युवक को घसीटते हुए लाया और फिर उसका शव भूपगंज बाजार से होते हुए रेलवे लाइन के पास छोड़कर फरार हो गया. मृतक की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने सड़क पर एक युवक का शव पड़ा देखा. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव की हालत देखकर लगता है कि उसे काफी दूर तक घसीटा गया है. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने और मामले की जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू कार ने दुकान के आगे खड़े लोगों को रौंदा, 3 लोगों की थम गई सांसें
यह घटना भूपगंज बाजार से सीधे रेलवे लाइन के किनारे आने-जाने वाले मुख्य मार्ग पर हुई. जिससे लोगों में रोष और भय का माहौल है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी वाहन और ड्राइवर का पता लगाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें