PM Modi@75: पीएम मोदी के कितने भाई-बहन, जानें कौन क्या करता है काम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है.

पीएम सवा सौ करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं, लेकिन आज जानते हैं कि वे खुद कितने भाई-बहन हैं और कौन क्या करता है.

गुजरात के वडनगर में जन्मे नरेंद्र मोदी छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं.

उनके पिता दामोदरदास मोदी और मां हीराबेन ने साधारण जीवन व्यतीत करते हुए अपने बच्चों को संस्कार और संघर्ष का पाठ पढ़ाया.

मोदी परिवार के बड़े बेटे सोमभाई मोदी ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की थी. अब वह रिटायर होकर अहमदाबाद में एक वृद्धाश्रम का संचालन करते हैं.

सबसे बड़े भाई सोमभाई मोदी

अमृतभाई मोदी एक प्राइवेट कंपनी में फिटर की नौकरी करते थे और वहीं से रिटायर हुए हैं.

दूसरे नंबर पर अमृतभाई मोदी

प्रह्लाद मोदी- छोटे भाई

तीसरे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इकलौती बहन

मोदी परिवार की इकलौती बहन वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी हैं. वे गृहिणी हैं और उनके पति हसमुखलाल भारतीय जीवन बीमा निगम में काम करते थे.

सबसे छोटे भाई

पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई पंकज मोदी गांधीनगर में रहते हैं और गुजरात सूचना विभाग में ऑफिसर हैं.