पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने अजीबोगरीब बयान के लिए जाने जाते है। ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर चौंकाने वाला बयान दिया है और उनका ये बयान काफी वायरल हो रहा है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि उनके देश के नेताओं पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन “अमेरिकी नेता तो इजरायल से खुलेआम रिश्वत लेते हैं।” इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि “अगर उन्हें रिश्वत लेनी पड़े, तो वो पीछे के कमरे में चुपचाप ऐसा काम करेंगे।”

ख्वाजा आसिफ जियो न्यूज से बात कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने अमेरिका और इजरायल के रिश्तों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि “हमें रिश्वत लेने के लिए बदनाम किया जा रहा है। अमेरिकी राजनेता खुलेआम इजरायल से रिश्वत लेते हैं। अगर मुझे रिश्वत लेनी पड़ी, तो मैं कहीं गुप्त कमरे में ऐसा करूंगा।”

ख्वाजा आसिफ का अजीबोगरीब कबूलनामा

ख्वाजा आसिफ जब ये बोल रहे थे उस वक्त टीवी चैनल के एंकर मुस्कुराकर उनकी बात सुन रहे थे। एंकर ने इस दौरान उन्हें कहा भी आप जो बोल रहे हैं, वो वायरल हो जाएगा। इसपर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ‘हो जाए वायरल।’ उन्होंने आरोप लगाया कि “अमेरिका की ब्यूरोक्रेसी और अमेरिका के डिफेंस अधिकारियों को इजरायल की लॉबी खुलेआम फाइनेंस करती है। हम तो यूं ही बदनाम हैं कि ये सियासतदान किसी से पैसे पकड़ लेते हैं। वो तो दिन दहाड़े पैसे पकड़ते हैं। मैं तो फिर भी पिछले कमरे में ले जाकर पैसे पकड़ूंगा। नहीं तो शाहबजाते (टीवी एंकर) को पता चलेगा तो प्रोग्राम कर देगा। वो तो दिन दहाड़े पैसे पकड़ते हैं। सारे के सारे पेरोल के ऊपर हैं।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m