बदायूं. जिले में एक किसान की गोली लगने से मौत हो गई है. किसान की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसान की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किसान की मौत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें- छात्र, शिक्षक, अंधेरी रात और घिनौना खेलः किशोर के साथ टीचर ने की कुकर्म करने की कोशिश, विरोध करने पर छीनी सांसें, मामला जानकर खौल उठेगा खून
बता दें कि पूरा मामला बिसौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रोज की तरह किसान रामसिंह फसल की रखवाली करने के लिए ट्यूबवेल पर गए थे. राम सिंह ने जल्द घर लौटने की बात कही थी, लेकिन काम होने की वजह से अपने चाचा से खाना मंगवा लिया और खाना लेने के बाद चाचा को घर वापस भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- मुखिया जी ये है आपका ‘जीरो टॉलरेंस’! वकीलों और UP पुलिस के बीच मारपीट, दरोगा घायल, ‘सुशासन’ सरकार में सिर्फ ‘कुशासन’ ही देखने मिलेगा?
वहीं जब रामसिंह देर रात तक घर नहीं लौटे तो बेटे ने पिता को फोन किया. इस दौरान रामसिंह ने फोन रिसीव नहीं किया. फोन रिसीव न होने पर परिजन ट्यूबवेल पर पहुंचे. जहां परिजनों ने देखा कि रामसिंह की लाश खून से लथपथ पड़ी थी और उनके हाथ में एक तमंचा भी था. जिसे देख परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें