कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी ने दस्तक दी है। ग्वालियर जिले स्तिथ डबरा ब्लॉक के करियावटी में जापानी इंसेफेलाइटिस की मरीज मिली है। 32 साल की महिला को जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) की जांच के दौरान पुष्टि हुई है। जिले में इस बीमारी का यह दूसरा मामला है।
पीड़ित महिला मरीज को कुछ दिनों से तेज बुखार, सिरदर्द और उल्टी की समस्या हो रही थी। जिसके बाद जांच में पुष्टि होने के बाद उसे ग्वालियर के हजार बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इस मामले में CMHO डॉ सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि संज्ञान में आने के बाद सर्वे कराया गया है फिलहाल मरीज स्वस्थ है। लगातार निगरानी की जा रही है।
मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री तैयार कराई जा रही है ताकि जापानी इंसेफेलाइटिस की दस्तक कैसे, कब और कहां से जिले में हुई इसकी जानकारी जुटाते हुए लोगों को आगाह किया जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें