IND W vs AUS W, Smriti Mandhana: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधा ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वो एशिया की ऐसी पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बना दिए हैं.
IND W vs AUS W, Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना जब क्रीज पर होती हैं तो कुछ बड़ा होता है. चौके-छक्कों की बारिश के साथ रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. आज भी यही हुआ है. मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऐतिहासिक शतक ठोका और रिकॉर्ड की बारिश कर डाली. उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों के साथ शतक बना दिया. यह भारत के लिए वनडे में सबसे तेज दूसरा शतक रहा. नंबर एक पर भी मंधाना हैं, जिन्होंने इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ 70 बॉल पर ये कमाल किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया करियर का 12वां वनडे शतक इसलिए खास है, क्योंकि इस रिकॉर्ड के दम पर उन्होंने एशिया का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और इतिहास रच दिया है. ये रिकॉर्ड क्या है और क्यों खास है, जानते हैं…
आखिर क्या है नया वर्ल्ड रिकॉर्ड?
स्मृति मंधाना एशिया की ऐसी पहली क्रिकेटर बनी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 शतकों का आंकड़ा छुआ है. उनसे पहले तक कोई भी ये कमाल नहीं कर पाया था. वनडे में उन्होंने 12, टेस्ट में 1 और टी20 में एक सेंचुरी बनाई है. इस तरह उनके करियर में कुल 15 शतक हैं.
सीरीज के दूसरे वनडे में मंधाना ने दिखाया दम
तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया पहला मैच हार चुकी है. दूसरा मुकाबला मुल्लांपुर में चल रहा है, जहां मंधाना ने ताबड़तोड़ शतक ठोका. 40 गेंदों पर पचास रन बनाने के बाद उन्होंने अगली 27 बॉल पर सेंचुरी पूरी कर डाली. मंधाना ने प्रतीका रावल के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. मंधाना 91 बॉल पर 117 रन बनाकर वापस लौटीं. उन्होंने 14 चौके और 4 तूफानी छक्के भी दिखाए. जब वो पवेलियन लौटीं तब टीम का स्कोर 33 ओवर में 192 रनों पर 4 विकेट था.
मंधाना के निशाने पर मेग लैनिंग का बड़ा रिकॉर्ड
मंधाना के करियर का यह 12वां वनडे शतक कई मायनों में खास रही. वो महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाली दुनिया की चौथी क्रिकेटर बन गई हैं. नंबर एक पर मैग लेनिंग हैं, जिन्होंने 15 शतक जमाए हैं. मंधाना अगर इसी तरह खेलती रहीं तो वो अगले कुछ महीनों में यह रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर देंगी.
मंधाना के आंकड़े बेहद शानदार हैं
महिला वनडे विश्व कप 2025 से पहले मंधाना की ऐसी बैटिंग टीम इंडिया के लिए राहत देने वाली है. फैंस और वो खुद इसी फॉर्म के साथ विश्व कप में जाना चाहेंगी, जो 30 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. फाइनल 2 नवंबर को होगा. मंधाना ने आखिरी 5 पारियां 28, 42, 45, 58 और अब 117 की खेली हैं. 107 वनडे मैचों में अब उनके नाम 12 शतक हो चुके हैं. 33 फिफ्टी भी उनके नाम दर्ज हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H