एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर पति दीपक चौहान (Deepak Chauhan) के साथ कुछ फोटोज शेयर किया है. ये फोटो लॉस एंजेल्स की है. ये कपल वहां घूमने गया है. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने एक खास नोट भी लिखा है.

आरती सिंह का पोस्ट

बता दें कि आरती सिंह (Aarti Singh) और दीपक चौहान (Deepak Chauhan) की ये फोटोज लॉस एंजेल्स के वेकेशन की हैं. फोटोज में दोनों लॉस एंजेल्स की सड़कों पर फोटो खिंचवाते नजर आए, तो किसी फोटो में वह दोनों घूप का मजा लेते दिखााई दे रहे हैं. इस पोस्ट के साथ आरती सिंह (Aarti Singh) ने कैप्शन में लॉस एंजेल्स के लिए लिखा- ‘लॉस एंजेल्स, एक साथ रहने के लिए एक शानदार जगह है.’

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

आरती सिंह का करियर

एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में जी टीवी के शो ‘मायका’ से किया था. इसके बाद उन्होंने ‘परिचय’, ‘गृहस्थी’, ‘देवों के देव…महादेव’, और ‘वारिस’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. उन्होंने 2019 में ‘बिग बॉस 13’ में भाग लिया था.