आगरा. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चार्जिंग में लगी स्कूटी में जोरदार ब्लास्ट होने से घर में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से वृद्ध पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. बड़ी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मुखिया जी ये है आपका ‘जीरो टॉलरेंस’! वकीलों और UP पुलिस के बीच मारपीट, दरोगा घायल, ‘सुशासन’ सरकार में सिर्फ ‘कुशासन’ ही देखने मिलेगा?

बता दें कि एक घर पर रात के समय स्कूटी को चार्जिंग पर लगा रखा था. तभी अचानक स्कूटी की बैटरी जोरदार धमाके के साथ फटी. बैटरी फटने घर में भीषण आग लग गई. घटना के वक्त घर ने निचले फ्लोर में बुजुर्ग दंपति और उनकी नातिन सो रही थी. वहीं बुजुर्ग दंपति का बेटा अपने परिवार के साथ ऊपर सो रहा था. आग लगने के बाद जैसे-तैसे बुजुर्ग ने पोती को ऊपर भेजा, लेकिन बुजुर्ग दंपित कमरे में ही फंस गए.

इसे भी पढ़ें- महाराजा सुहेलदेव के खिलाफ टिप्पणी, AIMIM नेता शौकत अली पर बरसे सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव, कहा- ये देश की अस्मिता पर हमला

वहीं आग लगने की जानकारी मिलते बुजुर्ग दंपति का बेटा अपने परिवार के साथ मिलकर ऊपर से ही पानी डालकर भीषण आग को बुझाने की कोशिश की. देखते ही देखते आग फैल गई. आसपास के लोगों भी मौके पर इकट्ठा हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची औग आग पर काबू पाया. घटना में बुजुर्ग दंपति बुरी तरह झुलस गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतकों की पहचान 90 वर्षीय भगवती प्रसाद और उनकी 85 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है.