विक्रम मिश्रा, लखनऊ. गोमतीनगर क्षेत्र स्थित विनय खंड चार में रहने वाले एक व्यक्ति के घर एक महिला दाखिल हुई और घर में खेल रहे उनके मासूम बच्चे को उठाकर उन्हीं के घर में बने बाथरूम में बच्चे का मुंह ढककर छिप गई. इस मामले की जानकारी घरवालों को उस समय हुई जब बाथरूम से रोने और खटपट की आवाज सुनकर पहुंचे तो सन्न रह गए. एक महिला बच्चे का मुंह दबाए बैठी थी.

इस घटना की जानकारी मिलते ही मानों पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया. वायरल हुई विडियो में महिला की उम्र 40 से 45 वर्ष लग रही. इससे यही लग रहा है कि इनका संगठित गिरोह है और खुद को पागल बनकर मासूम बच्चों को अगवा कर भाग निकलतीं हैं, लेकिन घरवालों की सूझबूझ के चलते मासूम बच्चा अपहरण होने से बच गया. इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद तिवारी के मुताबिक हिरासत में ली गई महिला विक्षिप्त लग रही है. उन्होंने बताया कि वह अपना नाम पता नहीं बता पा रही है.
इंस्पेक्टर के मुताबिक उससे पूछताछ की जा रही है. सही जानकारी मिलते उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें : चार पहिए पर आई मौत! अज्ञात वाहन ने युवक को दूर तक घसीटा, रेलवे लाइन के किनारे मिला शव, क्षेत्रवासी आक्रोशित

गोमतीनगर क्षेत्र स्थित विनय खंड चार में एक परिवार रहता है. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम उनका मासूम बच्चा घर में खेल रहा था कि इसी दौरान मौके मिलते ही एक महिला घर की दहलीज पार कर घुस गई. घर में मौजूद परिवार अपने काम में मशगूल था कि महिला ने बच्चे को बाथरूम में लेकर बैठ गई. लेकिन आहट मिलते ही घरवाले बाथरूम में दाखिल हुए तो देखा एक महिला बच्चे को छिपाए बैठी हुई है. यह माजरा देख परिवार वाले दंग रह गए. बच्चे को महिला के चंगुल से मुक्त कराने के बाद घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद तिवारी ने महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बच्चा चोर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. इंस्पेक्टर के मुताबिक प्रथम दृष्टया महिला विक्षिप्त सी लग रही है और वह अपना नाम पता नहीं बता पा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.