कमल वर्मा, ग्वालियर। Gwalior Car Ran Over Calf: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क पर बैठी एक गाय के बछड़े को उसी के मां के सामने कार चालक ने रौंद दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें कार चालक इस करतूत को करते दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने कार चालक के खिलाफ शिकायत की है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दिख रही कार को नंबर से कार चालक की पहचान कर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में एक कार चालक अपनी ब्लैक कलर की कार लेकर वहां से निकला था। उसी रास्ते पर एक गाय अपने बछड़े के साथ बैठी हुई थी। जिसे देखने के बावजूद भी कार चालक अनदेखा कर आगे बढ़ गया। और उसी दौरान गए तो वहां से उठ गई लेकिन उसका बछड़ा उठ नहीं पाया। जिसे चालक अपनी गाड़ी के आगे बढ़ते हुए रौंदकर चला गया। उसकी इस कारतूस से बछड़े की मौत हो गई। 

जब इस घटना को आसपास के लोगों ने होता देखा तो उन लोगों में आक्रोश बढ़ गया और इसकी शिकायत पुलिस से की वहीं पुलिस ने स्थानीय निवासियों की शिकायत पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो एक सीसीटीवी कैमरे में कार चालक की यह पूरी शर्मनाक करतूत कैद हो गई। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर उसे आईडेंटिफाई कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने स्थानीय निवासी अजय द्विवेदी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे और उसकी कार को तलाशना शुरू कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H