मुजफ्फरनगर. जिले से हत्या की एक खौफनाक घटना सामने आई है. मोहल्ले में बाइक से स्टंट करने से युवक ने मना किया तो 3 लोगों ने चाकू से गोदकर उसकी जान ले ली. खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद लोगों के बीच सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- स्कूटी, धमाका और मौत का तांडवः बेटे-बहू के सामने जिंदा जले बुजुर्ग दंपति, जानिए एक बैटरी कैसे बनी परिवार के बर्बादी की वजह…
बता दें कि पूरा मामला खालापार थाना क्षेत्र के वार्ड 48 का है. जहां साहिल नाम का युवक मोहल्ले में ही बाइक से स्टंट कर रहा था. जिसे अफसार नाम के युवक ने देखा और मोहल्ले में स्टंट करने से मना किया. लेकिन अफसार की बात साहिल को नागवार गुजरी, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. उसके बाद साहिल ने सपा वार्ड सभासद अपने चाचा अन्नू और आवेज के साथ मिलकर अफसार पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में अफसार गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें- ये आत्महत्या है या फिर हत्या? ट्यूबवेल पर किसान की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गुत्थी सुलझाने में जुटी खाकी
वहीं हमले के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने अफसार को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने असफार को मेरठ रेफर किया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. गुस्साए परिजनों ने मामले की शिकायत कर कठोर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें