महोबा. कहने को तो भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, लेकिन यूपी में उसी लोकतंत्र का ‘चीरहरण’ किया गया है! पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच वोटर लिस्ट में बड़ी धांधली का मामला सामने आया है. धांधली ऐसी कि एक छोटे से मकान के पते पर 4271 मतदाताओं के नाम दर्ज है. ये स्थिति सिर्फ एक मकान की नहीं है. ये मामला और गंभीर तब हो जाता है, जब कांग्रेस चुनाव आयोग और पीएम मोदी के खिलाफ वोट चोरी का आरोप लगाते हुए ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा दे रही है. मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने पोस्ट कर सवाल खड़ा करते हुए करारा हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें- स्कूटी, धमाका और मौत का तांडवः बेटे-बहू के सामने जिंदा जले बुजुर्ग दंपति, जानिए एक बैटरी कैसे बनी परिवार के बर्बादी की वजह…
बता दें कि 2026 में यूपी में पंचायत चुनाव होना है. ऐसे में महोबा जिले के कुलपहाड़ तहसील के जैतपुर ग्राम पंचायत में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी पाई गई है. वार्ड नंबर 3 जुगयाना में मौजूद मकान नंबर 803, जिसमें सिर्फ 4 कमरे हैं. इस चार कमरे के मकान में 4271 मतदाता दर्ज हैं. चौंकाने वाली तो ये है कि जिसका मकान है, उसे भी नहीं पता कि इतने लोगों का नाम कैसे जोड़ा गया. मकान में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके घर के सिर्फ 10 मतदाता हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘तू होता कौन है मना करने वाला’! स्टंट के लिए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जानिए खूनी वारदात की खौफनाक कहानी
इतना ही नहीं कुलपहाड़ तहसील के ही पनवाड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक-13 से भी एक घर में कई मतदाताओं का नाम सामने आय़ा है. मकान नंबर 997 पर 243 और मकान नंबर 996 में 185 मतदाता दर्ज पाए गए हैं. जबकि दोनों मकान में सिर्फ 2 से 6 लोगों के बीच ही लोग रहते हैं. वहीं जब मकान मालिकों से इस बारे में पूछा गया तो वो भी मतदाताओं की लिस्ट देखकर हैरान रह गए. मकान मालिकों ने भारी धांधली का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से जांच की जाने की मांग की है.
स्थायी मकान नंबर न होना इसकी वजह
एक मकान में हजारों और सैकड़ों मतदाता का नाम दर्ज होने को लेकर एडीएम कुंवर पंकज का कहना है कि दर्ज मतदाता उसी गांव के ही हैं. लोगों के स्थाई मकान न होने की वजह से बीएलओ ने एक ही नंबर पर कई परिवारों के नाम दर्ज कर दिया होगा, जिसे सुधारा जाएगा.
चुनाव आयोग और नरेंद्र मोदी ने…
कांग्रेस मे सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए करारा हमला बोला. कांग्रेस ने कहा, चुनाव आयोग और नरेंद्र मोदी ने देशभर में ‘वोट चोरी’ का कारनामा किया है, जो लगातार सामने आ रहा है. आज देश कह रहा है- ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें