बरेली. जिले में आयोजित “अस्तित्व बचाओ–भाईचारा बनाओ” प्रबुद्ध जनसम्मेलन में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा, यूपी विकास के रास्ते पर नहीं, विनाश के रास्ते पर है. लोगों का सरकार से भरोसा उठ रहा है. कमजोर वर्ग के लोगों के अधिकारों को छीनने का काम किया जा रहा है. मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘लोकतंत्र का चीरहरण’! कहीं एक घर में 4271 तो कहीं एक घर में 243 मतदाताओं का नाम दर्ज, आखिर किसके इशारे में वोटर लिस्ट में हुआ खेला?

आगे चंद्रखेखर आजाद ने ओबीसी की जातिवार जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा, केन्द्र सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की जाति आधारित जनगणना को जानबूझकर न कराना, सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ एक सोचा-समझा षड्यंत्र है. यह बहुजन समाज की वास्तविक संख्या और उनके अधिकारों को दबाने का एक प्रयास है. वर्तमान शासन व्यवस्था आरक्षण को निष्प्रभावी करने तथा संविधान की मूल भावना को कमज़ोर करने में लगी हुई है. हमें परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सतत जागरुक और संगठित रहना होगा.

इसे भी पढ़ें- ‘तू होता कौन है मना करने वाला’! स्टंट के लिए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जानिए खूनी वारदात की खौफनाक कहानी

ईवीएम को लेकर चंद्रखेखर आजाद ने कहा, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से चुनाव कराना लोकतंत्र की पारदर्शिता और जनविश्वास के विरुद्ध है. यह व्यवस्था शासक वर्ग के षड्यंत्र का हिस्सा प्रतीत होती है, जिसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को नियंत्रित करना है.

दलित, पिछड़े, आदिवासी वर्ग और मुस्लिमों पर बढ़ते अत्याचार

वर्तमान समय में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समाज पर होने वाले अत्याचारों में चिंताजनक वृद्धि हो रही है. यह न केवल संवैधानिक मूल्यों पर आघात है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी छिन्न-भिन्न करने वाला संकट है.