कुन्दन कुमार/पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। बुधवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में बिहार के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। बैठक का मकसद आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करना और सीटों को लेकर चर्चा करना था।

चुनाव को लेकर रणनीति पर हुई चर्चा

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए संजय झा ने कहा कि हम चुनाव की पूरी तैयारी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी सभी जिलों में मजबूत स्थिति में है और जनता का भरोसा नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर कायम है।

प्रधानमंत्री मोदी को दी शुभकामनाएं

संजय झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई दी और कहा प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए काफी कार्य किया है। बिहार की जनता की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

तेजस्वी यादव पर निशाना

तेजस्वी यादव द्वारा राज्य की स्थिति पर दिए गए बयानों को लेकर संजय झा ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा बिहार में अच्छी सड़कें हैं, 24 घंटे बिजली है और सरकार आम जनता के लिए कई योजनाएं चला रही है। तेजस्वी को यह याद रखना चाहिए कि जिन सड़कों पर वह यात्रा करते हैं, वह नीतीश सरकार ने ही बनवाई हैं। उन्होंने आगे कहा तेजस्वी यादव बिहार में फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं, जहां न सड़क हो, न बिजली, न स्वास्थ्य व्यवस्था। लेकिन जनता अब समझदार है।

AI वीडियो पर कांग्रेस और राजद को घेरा

प्रधानमंत्री की मां पर बने AI वीडियो को लेकर संजय झा ने कांग्रेस और राजद की आलोचना करते हुए कहा यह इन दलों की संस्कृति है कि वह गाली-गलौज की राजनीति करते हैं। हमारे नेता नीतीश कुमार ने कभी ऐसी राजनीति नहीं सिखाई।

जनता देगी जवाब

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब इन दलों की भाषा और संस्कृति को समझ चुकी है और आने वाले समय में इसका करारा जवाब देगी।