वीरेंद्र कुमार/ नालंदा। जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब 35 वर्षीय सुशील देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सोची-समझी हत्या है जिसमें सास और बड़ी बहू की मिलीभगत बताई जा रही है।
झगड़े के बाद मिली फंदे से लटकी लाश
मृतका के पिता जमींद्र मांझी ने आरोप लगाया कि मंगलवार शाम सुशील देवी का अपनी सास के साथ किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ था। इसके कुछ समय बाद ही उसकी लाश घर में फंदे से लटकी मिली। पिता का कहना है कि सुशील मानसिक रूप से मजबूत महिला थी वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती।
जमीन के बंटवारे को लेकर था पुराना विवाद
परिजनों का आरोप है कि लंबे समय से घर में जमीन के बंटवारे को लेकर तनाव बना हुआ था। सुशील देवी को संपत्ति में हिस्सेदारी नहीं दी जा रही थी जिससे घर में अक्सर झगड़े होते थे। इसी विवाद को लेकर सास और बड़ी बहू ने मिलकर सुशील को मार डाला और आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही नगरनौसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ स्थित मॉडल अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर सास और बड़ी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है लेकिन परिजन निष्पक्ष और गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की छानबीन में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें